रंगारंग रहा ब्रिलियंट इंग्लिश स्कूल का स्नेह सम्मेलन
नौनिहालों की प्रस्तुति ने किया मुग्ध

धारणी/दि.31– शिक्षा में अग्रसर शहर के ब्रिलियंट इंग्लिश स्कूल में वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन 28 जनवरी को किया गया. स्नेह सम्मेलन में नौनिहालों की एक से बढकर एक रंगारंग प्रस्तुति ने उपस्थितों को मुग्ध कर दिया. हर साल की तरह इस साल भी उत्साहपूर्ण वातावरण में स्नेहसम्मेलन संपन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत विनाताई मालवीय की मुख्य उपस्थिति में हुई. इस अवसर पर उद्घाटक के रूप में मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल, मुख्य अतिथि धारणी के पीआई अशोक जाधव, प्रमुख अतिथि अनिल मालवीय, एड.श्यामकांत पांडे, श्याम गंगराडे, पूर्व उपसभापति जगदिश हेकडे, रुपेश भारती, फहिम सेठ, दीपक मालवीय, सूरज मालवीय, अशोक ठाकुर, मुख्याध्यापक सोनोने, उपमुख्याध्यापक नाजिया मैम सहित शाला व्यवस्थापन समिति के सदस्य उपस्थित थे. सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर तालियां बटोरी. उपस्थित मान्यवरों ने महत्वपूर्ण मार्गदर्शन किया.





