गैस कटर से एटीएम काटकर 10 लाख उडाए

सावनेर की घटना

नागपुर/दि.1– सावनेर का एसबीआई का एटीएम गैस कटर से काटकर बदमाशों ने 10 लाख 36 हजार रुपए नकदी उडा लिए. बाजार लाइन के तेलीपुरा परिसर में घटित इस घटना से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है.

जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम 7 बजे के दौरान एटीएम में पैसे डाले गए. मंगलवार 30 जनवरी को तडके कार से 7 लोग एटीएम के सामने उतरे. उनके हाथ में तलवार और अन्य शस्त्र थे. कुछ लोग एटीएम में घुसे. उन्होंने गैस कटर से एटीएम काटकर नकद रकम उडा ली. दिन निकलते ही यह घटना प्रकाश में आई. इस घटना से व्यापारियों में खलबली मच गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार, अपर पुलिस अधीक्षक संदीप पखाले, उपविभागीय पुलिस अधिकारी बापू रोहम, क्राइम ब्रांच के निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे सहित सावनेर पुलिस का दल घटनास्थल आ पहुंचा. पुलिस ने सीसीटीवी का जायजा किया. इसमें 7 लोग दिखाई दिए. पुलिस ने इन फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरु की है.

Back to top button