बावनकुले रविवार का दौरा टला
अब 14 को रुकेंगे भातकुली के साउर में

* भाजपा का गांव चलो अभियान
अमरावती/दि.10– भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले रविवार 11 फरवरी की बजाए बुधवार 14 फरवरी को अमरावती पधार रहे हैं. वे पार्टी के गांव चलो अभियान का प्रारंभ करेंगे. भातकुली तहसील के ग्राम साउर में उनकी सभा आयोजित है. एक दिन के संपर्क अभियान में वे साउर में ही रुकेंगे. उल्लेखनीय है कि गांव चलो अभियान अंतर्गत प्रवासी कार्यकर्ता के रुप में पार्टी पदाधिकारियों को गांव-गांव जाकर रात भर मुक्काम करने और अपनी सरकार की उपलब्धियां ग्रामीणों को बताने कहा गया है. अमरावती पर भाजपा बडा फोकस कर रही है.