लहसुन नहीं सुन रहा किसी की, दाम 400 रूपए पार
और दो माह रेट कम होने के आसार नहीं

* तडका हुआ महंगा
दर्यापुर/दि.10– गत दो माह से साप्ताहिक बाजार में लहसुन की आवक कम होने से उसके दाम अब 400 रूपए प्रति किलो जा पहुंचे है. जिससे गृहणियों को छौंक महंगी हो जाने का अहसास तेज हो गया है. जबकि लहसुन खाने पर इन दिनों डॉक्टर्स का भी जोर रहता है. बाजार सूत्रों की माने तो आवक कम हो रही है. लगभग सभी तरफ लहसुन महंगा है. अभी दो माह नया माल मार्केट में नहीं आयेगा. इसलिए बढे हुए रेट कायम रहने की आशंका बाजार सूत्रों ने व्यक्त की है.
दर्यापुर शहर सहित गांव देहात के सभी साप्ताहिक बाजार में 120- 150 रूपए किलो बिकनेवाला लहसुन महंगा हो गया. जिससे कई घरों में लहसुन खाना बंद कर दिया गया है. तथापि अनेक सब्जियों में स्वाद बढाने के लिए लहसुन का तडका लगाया जाना जरूरी माना जाता है.
बारिश कम होने से उत्पादन कम हुआ है. गत कुछ माह से लगातार सफेद सब्जी के रेट बढ रहे है. अब वह 400 रूपए पार हो जाने से सामान्य लोगों ने इससे फिलहाल तौबा कर ली है. बाजार के लोग कहते है कि कई लोगों ने लहसुन लेना बंद कर दिया. गिनती के सब्जी विक्रेता सीमित मात्रा में लहसुन बेचने के लिए ला रहे हैं.
लहसुन के भाव दुगने बढे
बाजार में लहसुन के भाव में दुगनी वृध्दि हो गई है. फिलहाल लहसुन 400 रूपए किलो से बिक रहा है. लहसुन के भाव बढ जाने से रसोईघर में छौंक देना महंगा पड गया है.
रूपाली गुल्हाने, दर्यापुर
गृहिणी का बजट बिगडा
रसोईघर में लहसुन आवश्यक है. विगत डेढ दो महिने से लहसुन के भाव बढ गये है. जिसके कारण गृहिणी का बजट बिगड गया है. संपत्ति कम और खर्च अधिक
प्रतिभा पुंडकर, गृहिणी दर्यापुर