संजय खोड़के का यूटीए ने किया सत्कार
विधायक सुलभा खोड़के का माना आभार

अमरावती/दि.12– हाल ही में महाराष्ट्र सरकार द्वारा अमरावती जिला नियोजन समिति में उर्दू टीचर्स एसोसिएशन (यूटीए) के विभागीय अध्यक्ष गाजी जाहेरोश की नियुक्ति हुई है. इस नियुक्ती के कारण युटीए की ओर से रविवार की दोपहर धर्मकांटा चौक स्थित राकांपा कार्यालय पर राष्ट्रवादी कॉग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके का सत्कार किया गया. साथ ही विधायक सुलभा खोडके का आभार माना गया.
बता दें कि गाजी जाहेरोश की नियुक्ति अमरावती शहर की विधायक सुलभा खोड़के और संजय खोडके की अनुशंसा पर की गई है. जिसके चलते उर्दू टीचर्स एसोसिएशन ने संजय खोडके से कृतज्ञता प्रकट करते हुए आभार माना है तथा उनका शाल और पुष्प गुच्छ देकर सत्कार किया गया. इस अवसर पर विभागीय उपाध्यक्ष असरार अहमद, मोहम्मद जावेद, कोषाध्यक्ष मोहम्मद नसीम, वकील अहमद काजी, मोहम्मद गौस, काजी सलाहुद्दीन, अहेफफाज खान, जिला अध्यक्ष रिजवान खान, हफीज खान, एजाज अख्तर, इलियास परवेज, मोहम्मद यूनुस, मुख्तार अहमद खान, रईस सर शिराला, असद खान(अकोला), अतहर खान, मुजफ्फर खान(कुरूम), जमीर अहमद, एजाज खान उर्फ अज्जू सर, प्रा.अलीम सलाम, अबरार हुसैन, जुबेर अहमद खान (माना), अनीस अहमद खान(प्राध्यापक), अफराज़ अहमद, सय्यद नसीरोद्दीन, सय्यद नदीम आदि बड़ी संख्या में यूटीए के सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन अनीस खान और आभार प्रदर्शन विभागीय सचिव मोहम्मद सादिक नय्यर ने किया.





