भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का दौरा रद्द

अमरावती/दि 12- भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले 14 फरवरी को ्रग्राम चलो अभियान हेतु अमरावती आनेवाले थे. प्रदेश में मची ताजा राजनीतिक हलचल के कारण भातकुली तहसील अंतर्गत साउर का बावनकुले का दौरा रद्द हो जाने की जानकारी पार्टी सूत्रों से मिल रही है.





