भाजपा नेता शेलार ने राज ठाकरे से की भेंट

एक घंटे तक हुई चर्चा

मुंबई/दि.19– भाजपा के मुुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे से उनके निवासस्थान जाकर सदिच्छा भेंट की. इन दोनों नेताओं में लगभग एक घंटे बैठक हुई. शेलार की भेंट के कारण अब भाजपा और मनसे में गठबंधन होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. जिससे आगामी मुंबई महानगरपालिकाव चुनाव में अथवा इसके पूर्व लोकसभा चुनाव में भी मनसे का साथ भाजपा को मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है. इस मुलाकात के बाद राज ठाकरे पत्रकारों से संवाद करने की जानकारी सामने आई है. पत्र-परिषद में राज ठाकरे द्वारा दी जाने वाली जानकारी की ओर सभी की निगाहें लगी है.

Back to top button