पवित्र पोर्टल से 11 हजार शिक्षक भर्ती
अभी 4 हजार आरक्षित सीटें खाली

* और 10 हजार गुरुजी की होगी नियुक्ति
मुंबई/दि. 27- महाराष्ट्र के गत दो दशको में अध्यापकों की नियुक्ति के सबसे बडे अभियान में महत्वपूर्ण प्रगति करते हुए 11 हजार शिक्षक भर्ती पवित्र पोर्टल से पहले चरण में कर ली गई. अगले चरण में और 10 हजार शिक्षकों की भर्ती करने की जानकारी अधिकृत सूत्रों ने दी. शिक्षा आयुक्त सूरज मंधारे ने दावा किया कि, भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रही. कहीं किसी का कोई दखल न रहा.
* 21678 पदों हेतु विज्ञापन
विभाग ने गत 22 जनवरी तक 21678 पदों की भर्ती का विज्ञापन जारी किया था. जिसमें जिला परिषद के 12522, मनपा के 2951, पालिका के 477 और 5728 पद निजी अनुदानित शालाओं के हैं. उसमें 2350 पद पूर्व सैनिको, 1530 अंशकालीन, 560 खिलाडियों के लिए आरक्षित रहने से संबंधित उम्मीदवार नहीं मिलने से अभी भी रिक्त है.
* पहली बार शिकायत निवारण
शिक्षा आयुक्त सूरज मंधारे ने बताया कि, संपूर्ण प्रक्रिया पारदर्शी रही और प्रत्येक प्रश्न का प्रशासन ने उत्तर दिया. योग्यता प्राप्त अभ्यर्थियों के व्यक्तिगत संदेशो को भी प्रतिसाद दिया गया. पोर्टल पर रोज अधिकृत न्यूज, बुलेटिन जारी की गई. पहली बार शिकायत निवारण समिति गठीत कर सभी शंकाओं का ई-मेल के जरिए अधिकृत रुप से खुलासा किया गया.
* 2.16 लाख उम्मीदवार
2 लाख 16 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने पात्रता परीक्षा टैट दी थी. यह एक्झाम फरवरी-मार्च 2023 में ली गई. उत्तीर्ण उम्मीदवारों का पवित्र पोर्टल पर पंजीयन किया गया. 1.63 लाख विद्यार्थियों ने भर्ती के लिए स्वयं प्रमाणपत्र दिए.





