संत नरहरी महाराज की पुण्यतिथि पर निकाली शोभायात्रा

अमरावती/दि.29-संत शिरोमणी नरहरी महाराज की पुण्यतिथि पर आशापुरी सोना महिला मंडल व श्री संत नरहरी सेवा समिति द्वारा भाजीबाजार जुनी कोतवाली परिसर से शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा के आरंभ में महाराज की चांदी की पादुका का समाज के दंपत्तियों के हाथों अभिषेक किया गया. इस समय समाज के वरिष्ठ मुन्नी राजेंद्र हरमकर, रेखा व नरेंद्र दोडके, माधुरी अशोकराव अनासाने, विशाखा प्रवीण हरमकर सहित राजू हरमकर, राजूपंत अनासाने, शुभमपंत पंचवटे, मनीषपंत करूले, शुभम दोडके उपस्थित थे. शोभायात्रा में बैंड, दिंडी, पालकी, राम झांकी, घोडे, पताका, ताल-मृदंग, रोशनाई आकर्षण का केंद्र रहे. पालकी का जगह-जगह स्वागत किया गया. महाआरती के पश्चात शोभायात्रा का समापन हुआ.