जिले में बिजली उपभोक्ताओं पर 265 करोड बकाया

महावितरण ने वसुली मुहिम की तेज

अमरावती/दि.2-जिले के विविध श्रेणी के बिजली ग्राहकों पर 235 करेाड रुपए बिजली बिल का बकाया रहने से महावितरण ने वित्त वर्ष के अंतिम माह के पहले दिन से ही बकाया बिजली बिल वसुली की मुहिम तेज की है. इस मुहिम में बकायादार ग्राहकों की बिजली आपूर्ति खंडित होने वाली है. जिले में विविध वर्गवारी के करीब 7 लाख 58 हजार ग्राहकों को महावितरण द्वारा बिजली आपूर्ति की जाती है, किंतु फरवरी अंत में जिले के विविध श्रेणी के बिजली ग्राहकों पर 235 करोड रुपए बिजली बिल का बकाया रहने से दिक्कत निर्माण हो गई है.श्
बकाया अनुसार जिले के विविध श्रेणी के 235.35 करोड रुपए के बकाए में 24 करोड 21 लाख का बकाया घरेलू ग्राहकों का है. वाणिज्यिक ग्राहकों पर 5 करोड 29 लाख, औद्योगिक ग्राहकों पर 6 करोड 63 लाख, पथदीप के 101 करोड 81 लाख, जलापूर्ति योजना पर 93 करोड 13 लाख और अन्य श्रेणी के बिजली ग्राहकों पर 4 करोड 69 लाख बिजली बिल बकाया है. बकाया और वसुली के प्रमाण नुसार महावितरण के शाखा कार्यालय से लेकर उपविभाग, विभाग और जिला कार्यालय को बिजली बिल वसुली का लक्ष्य दिया गया है. इसके अनुसार प्रत्येक विभाग और उपविभाग द्वारा मुहिम चलाई जा रही है.

Back to top button