परतवाडा में शिव महापुराण कथा की अध्यक्ष नवनीत राणा
12 मार्च को जिला प्रशासन की बैठक

* 5 से 11 मई दौरान है आयोजन
परतवाडा/दि.08– देश के प्रसिध्द कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की सुमधुर वाणी से परतवाडा में 5 से 11 मई को शिव महापुराण कथा का भव्य दिव्य आयोजन किया जा रहा है. इस शिव महापुराण कथा की अध्यक्ष सांसद नवनीत राणा रहेगी. सांसद राणा क नेतृत्व में तैयारी के लिए 12 मार्च को जिला प्रशासन की बैठक होगी.
जिस प्रकार अमरावती के हनुमान गढी में शिव महापुराण कथा में जिला प्रशासन ने जिम्मेदारी निभाई थी. उसी प्रकार परतवाडा में शिव महापुराण कथा में लाखों भक्तों की भीड होेने की संभावना है. जिसके कारण सांसद नवनीत राणा ने भक्तों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन की बैठक 12 मार्च को आयोजित करने के निर्देश प्रशासन को दिए हैं. हाल ही में जोरदार तैयारी की जा रही है. इस कार्यक्रम के आयोजक ओमप्रकाश नंदकिशोर जयस्वाल, प्रकाश नंदकिशोर जयस्वाल, मंगलेश जयस्वाल, हरीश जयस्वाल, संतोष जयस्वाल, अमोल जयस्वाल, निखिल जयस्वाल, संदेश जयस्वाल, अजय मोरया व संपूर्ण भक्त परिवार परतवाडा व अचलपुर इस आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रयासरत हैं.