नादुरूस्त ट्रक से तेज गति से आ रहा ट्रक टकराया

-
क्लीनर की मौत, चालक जख्मी
-
तिवसा के पंचवटी चौक की घटना
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१६ – जिले के तिवसा शहर के पंचवटी चौक परिसर में आज सुबह ८ बजे के करीब तेज गति से आ रहा ट्रक सड़क किनारे बंद अवस्था में खड़े ट्रक से जा टकराया. इस भीषण हादसे में ट्रक के क्लीनर की घटनास्थल पर मौत हो गई. जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार नागपुर की दिशा में जा रहे ट्रक नंबर एम.एच.१४ ई.एम. ८८८१ में तिवसा नजदीक ट्रक के रेडिएटर पाइप में खराबी आने से वह बंद अवस्था में महामार्ग के किनारे खड़ा था. इसी बीच सुबह ८ बजे के करीब नागपुर की दिशा से तेज गति से आ रहे आयशर ट्रक क्रमांक एम.एच.४०, ए.के.१५३४ यह बंद अवस्था में खड़े ट्रक से टकरा गया. ट्रक क्लीनर की दिशा में यह ट्रक खराब ट्रक से भीड़ जाने से नागपुर निवासी क्लीनर मो. सरफराज मो. सईद (४९) की मौत हो गई.जबकि चालक फिरोज खाजिम गंभीर रूप से घायल हो गया. घटनास्थल पहुंचकर सहायक पुलिस निरीक्षक ईश्वर वर्गे, दीपक सोनालेकर ने घटनास्थल का पंचनामा किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया.





