हुसैन सिस्टर्स ने अमरावती विद्यापीठ को दिलाया सम्मान
अंतरविद्यापीठ वाद-विवाद स्पर्धा में हासिल की सफलता

अमरावती/दि.15- हाल ही में औरंगाबाद में आयोजित इंद्रधनुष्य आंतरविद्यापीठ युवा महोत्सव 2023-24 में संगाबा अमरावती विद्यापीठ की ओर से प्रतिनिधित्व करने के साथ ही वाद-विवाद स्पर्धा में हिस्सा लेते हुए नफीसा हुसैन व आरेफा हुसैन ने अपनी शानदार वाकपटुता के दम पर तीसरा स्थान प्राप्त किया और वाद-विवाद स्पर्धा में संगाबा अमरावती विद्यापीठ को सफलता दिलाई. विशेष उल्लेखनीय है कि, नफीसा हुसैन व आरेफा हुसैन रिश्ते में सगी बहने है और शहर के वरिष्ठ विधिज्ञ एड. शब्बीर हुसैन की बेटियां है.
शहर के फार्मसी कॉलेज की छात्रा रहने वाली नफीसा हुसैन एवं शिवाजी महाविद्यालय के पत्रकारिता पाठ्यक्रम की छात्रा रहने वाली आरेफा हुसैन ने अपने-अपने महाविद्यालय से कई वाद-विवाद स्पर्धाओं में उल्लेखनीय सफलता हासिल करते हुए विद्यापीठ के वाद-विवाद संघ में अपनी जगह बनाई. जिन्हें औरंगाबाद में आयोजित अंतरविद्यापीठ युवा महोत्सव में हिस्सा लेने हेतु भेजा गया जहां पर ‘आर्टीफिशियल इंटेलिजेन्स मानवीय जीवन के लिए फायदेमंद है’ विषय पर आयोजित वाद-विवाद स्पर्धा में नफीसा हुसैन ने विषय के पक्ष में एवं आरेफा हुसैन ने विषय के खिलाफ अपने विचार रखे. इस स्पर्धा ेमें समूचे राज्य के 33 विद्यापीठों के वाद-विवाद संघ शामिल हुए थे. जिसमें से नागपुर की टीम ने पहला व मुंबई की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं हुसैन सिस्टर्स ने संगाबा अमरावती विद्यापीठ को तीसरा स्थान दिलवाया. इस उपलब्धि के लिए विद्यापीठ स्तर पर नफीसा हुसैन व आरेफा हुसैन का सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.