पक्षी के लिए मुठ्ठीभर दाने और कटोरी भर पानी रखने का संदेश

अमरावती/दि.20 मार्च को वैश्विक चिडिया दिन चिडिया तथा अन्य सामान्य पक्षी को शहरी वातावरण में खतरा न हो इस संबंध में जागरूकता निर्माण करने के लिए यह दिन महत्वपूर्ण है. इसके लिए ग्रीष्मकाल में मुठ्ठीभर दाणे, कटोरी भर पानी पक्षी के लिए अवश्य रखे. यही सामाजिक संदेश धामणगांव एज्युकेशन सोसायटी द्बारा संचालित से.फ.ला हाईस्कूल धामणगांव- रेलवे जिला अमरावती के कला शिक्षक अजय जिरापुरे ने विद्यालय के दर्शनी फलक पर चित्र द्बारा दिया है.

Back to top button