उपजिला अस्पताल में मनाया विश्व क्षयरोग दिवस

मोर्शी/दि.26-यहां के उपजिला अस्पताल में वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. प्रमोद पोतदार तथा तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जैसवाल के मार्गदर्शन में विश्व क्षयरोग दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का संचालन श्रीकांत गोहाड ने किया. इस अवसर पर क्षयरोग के बारे में विस्तृत जानकारी रितेश पुंड ने दी. तथा एमडीआर क्षयरोग के बारे में डॉ.पोद्दार ने मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम दौरान प्रौढ बीसीजी टीकाकरण संदर्भ में अमोल झाडे ने जानकारी पेश की. इस कार्यक्रम को सफल बनाने विनय शेलुरे, प्रशांत बेहरे, आशिष पाटील, निंभोरकर, खंडारे, महल्ले, देशमुख, प्रकाश मंगले, रितेश कुकडे, नंदू थोरात, ठवडी तथा अधिपरिचरिका जयश्री मोरे, अर्चना पवार, पुष्पा पंधरे, भारती बाकडे, पाटील सिस्टर, सुजाता पांडे, नागोराव खडसे ने प्रयास किए.