रिकार्ड ब्रेक होगा, मुनगंटीवार ने दाखिल किया परचा

देवेंद्र फडणवीस को विश्वास

प्रदेश में पहले भाजपा उम्मीदवार
चंद्रपुर/दि.26– भाजपा के प्रदेश के पहले प्रत्याशी तथा राज्य सरकार के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने आज दोपहर यहां अभिजीत मुहूर्त में नामांकन दाखिल किया. प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस समय मुनगंटीवार के साथ जिलाधीश कार्यालय में उपस्थित थे. फडणवीस ने दावा किया कि देवी महाकाली के दर्शन और छत्रपति शिवाजी महाराज तथा बाबासाहब आंबेडकर को वंदन कर मुनगंटीवार का फाम भरा. अच्छी शुरूआत हुई है. महाराष्ट्र में भाजपा अपने पुराने सभी रिकार्ड तोडेगी, ऐसा विश्वास डीसीएम ने व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह किसी राज्य का नहीं तो देश का चुनाव हैं. देश किसे सौंपना है, मोदी को या राहुल गांधी को इसका निर्णय करनेवाला चुनाव हैं. मुनगंटीवार को दिया गया वोट मोदी को दिया गया, ऐसा रहेगा. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने यहां से दिवंगंत सांसद की पत्नी प्रतिभा धानोरकर को उम्मीदवार बनाया हैं.

Back to top button