मध्यप्रदेश की सीमा पर दारू अड्डा पकडा
दोनों राज्यों की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

* 28 ब्लैंडर, 8 ड्रम माल नष्ट
अमरावती/दि. 29– पुलिस अधीक्षक अमरावती ग्रामीण के मार्गदर्शन में लोकसभा चुनाव के मुहाने पर दोनों राज्याेंं की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर अडना नदी पात्र से सटे खोमई और सुपाला में हाथभट्टी शराब के अड्डे बुधवार को नष्ट किए. यह कार्रवाई एसपी विशाल आनंद और अपर अधीक्षक पंकज कुमावत, अचलपुर एसडीपीओ अतुल नवगिरे, स्थानीय अपराध शाखा निरीक्षक किरण वानखडे के मार्गदर्शन में शिरजगांव कस्बा और भैसदेही थाना एवं राज्य उत्पादन शुल्क अचलपुर के अधिकारियों ने की. मध्यप्रदेश की सीमा से सटे इन गांवों मेें नदीपात्र में कार्रवाई कर 28 सडा मोहा भरे ब्लैंडर, 8 ड्रम, इंधन और भट्टी तथा सामग्री मिलाकर 2.25 लाख रूपए का माल जगह पर नष्ट किया गया.






