4, 5 अप्रैल को पुन: बारिश!
कल दो डिग्री का इजाफा

* मौसम विज्ञानी बंड का अनुमान
अमरावती/दि. 30 – जिले के प्रसिद्ध मौसम विशेषज्ञ प्रा.डॉ. अनिल बंड ने अनुमान जताया कि, कल तापमान में दो डिग्री सेल्सीअस की बढोतरी हो सकती है. उसी प्रकार उन्होंने अगले गुरुवार, शुक्रवार को फिर विदर्भ के कई भागों में हलकी बरसात होने का अंदाज भी व्यक्त किया है.
प्रा. बंड ने अपने अनुमान को और विस्तार देते हुए बताया कि, आज विदर्भ में कुछ जगह उष्ण लहर रहेगी, रात का तापमान भी अधिक रहेगा. नैऋत्य मध्यप्रदेश के उपर चक्राकार हवाएं बह रही है. जिससे पश्चिम विदर्भ, तेलंगाना, तमिलनाडू पर कम दबाव की द्रोणीय स्थिति बनी है. खंडीत हवाएं हैं. आज कुछ जगह बादलों की गडगडहट, बिजली चमक के साथ हलकी बरसात हो सकती है. अगले सप्ताह 4, 5 अप्रैल को फिर हलकी बारिश का अंदाजा है.