एडीफाय स्कूल में आयके- 3 के विद्यार्थियों का पदवीदान समारोह

अमरावती/दि.01- 30 मार्च को एडीफाय स्कूल में एडीफाय स्कूल मुख्य शाखा कठोरा व एडीफाय स्कूल देवरणकर नगर ले-आउट के आय के-3 के सभी विद्यार्थियों को पदवी प्रदान करने के लिए व उन्हें कक्षा पहली के प्रवेश के लिए शुभकामना देने के लिए यह कार्यक्रम लिया गया. इस कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन से हुई. कार्यक्रम में प्रसिध्द बालरोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका हवारे, संचालक प्राचार्य डॉ. जेकब दास, एडमिन मुख्य अतुल अंबारे, नीलिमा बाफना, अंकिता कपाडिया उपस्थित थी.