गाडगे नगर में अतिक्रमण विभाग की संयुक्त कार्रवाई, पांच ट्रक सामग्री जब्त

अमरावती/दि.01– महानगर पालिका के अतिक्रमण विरोधी दस्ते के प्रमुख योगेश कोल्हे, श्याम चावरे के मार्गदर्शन में पुलिस का सहयोग लेकर वेलकम पॉईंट पॉवर हाऊस का अतिक्रमण निर्मूलन किया गया. पानठेले, खोखे, हातगाडी, लोहे के खोके, बल्ली-बांस के शेड तोडकर पांच ट्रक सामग्री जब्त की गई. थानेदार हेमंत गिरमे के आदेश पर यह कार्रवाई की गई.