परिवार न्यायालय में धमाका

सौभाग्य से कोई हताहत नहीं

अमरावती/दि.04– परिवार न्यायालय में आज दोपहर एक धमाके से सभी चौक पडे थे. यह विस्फोट वहां के वॉटर कूलर की मशीन में हुआ. थोडी देर के लिए सभी घबरा उठे थे. कार्यालय में धुआं ही धुआं हो गया था. आग पर तत्काल नियंत्रण किया गया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

Back to top button