बोथा घाट में वाहन को लगी आग

बुलढाणा /दि. 5– शहर के निकट बोथा घाट में देव्हारी फाटा के पास वाहन को भीषण आग लगने की घटना बुधवार 3 अप्रैल को घटित हुई. भाग्यवश इसमें कोई जीवितहानी नहीं हुई.
बुलढाणा से खामगांव की दिशा की तरफ जानेवाले मालवाहक वाहन को सुबह 7 बजे के दौरान अचानक आग लग गई. सातगांव म्हसला के शिवाजी घोरपडे इस वाहन से रंगो के डिब्बे लेकर शेगांव जा रहे थे. केमिकल से भरी गाडी देव्हारी फाटा के पास गतिरोधक से उछली. इस दौरान पार्किंग होने से गाडी में भरे हुए रंगो के डिब्बो को अचानक आग लग गई. चालक के ध्यान में आते ही वह तत्काल गाडी से बाहर निकल गया. समय पर यह बात ध्यान में आने से बडा अनर्थ टल गया. इस आग से वाहन जलकर राख हो गया.

 

Back to top button