शरीर में छिपाकर रखी थी 1 किलो कोकीन

विदेशी यात्री गिरफ्तार

मुंबई/दि.5-कैप्सूल में कोकीन रखकर उसे शरीर के अंदर छिपाकर इसकी तस्करी करने वाले एक विदेशी यात्री को केंद्रीय राजस्व गुप्तचर यंत्रणा के (डीआरआई) अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान, जब उसने अधिकारियों को बताया कि उसने अपने शरीर में कोकीन छिपा रखी है, तो उसे अदालत में लाया गया. इसके बाद जे. जे. अस्पताल से 74 कैप्सूल बाहर निकाले गए. जिसमें कुल 1 किलो 108 ग्राम कोकीन मिली. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 11 करोड रुपये है. डीआरआई अधिकारियों को अफ्रीका के सिएरा लियोन से मुंबई आ रहे एक यात्री के जरिए ड्रग तस्करी की जानकारी मिली थी.

Back to top button