लक्ष्य, प्रण और पथ अंत्योदय के लिए काम करें
भाजपा नेता तुषार भारतीय का आह्वान

* भाजपा स्थापना दिवस पर ध्वजारोहण
अमरावती/दि.6-भारतीय जनसंघ की भारतीय जनता पार्टी होने का लंबा सफर काफी संघर्षपूर्ण रहा है. अंतिम तबके के समूह का विकास हुआ तो ही देश का विकास होगा, इस एकांत मानवतावाद को अपनाने वाली पाटी्र यानी भारतीय जनता पार्टी. लक्ष्य अंत्योदय, प्रण अंत्योदय और पथ अंत्योदय के लिए सभी कार्यकर्ताओं ने काम करने का आह्वान भाजपा नेता तुषार भारतीय ने किया.
भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर यहां के जनसंपर्क कार्यालय में ध्वजारोहण करते हुए स्थापना दिन उत्साह से मनाया गया. इस अवसर पर पूर्व महापौर चेतन गावंडे, भाजपा महामंत्री प्रशांत शेगोकर, पूर्व पार्षद रेखा भुतडा, सुनंदा खरड, लता देशमुख, भाजपा मंडल अध्यक्ष शुभम वैष्णव प्रमुखता से उपस्थित थे. तत्व और आदर्शों पर आधारित इस पार्टी का मैं एक कार्यकर्ता हूं, इसका मुझे गर्व है. ऐसा भारतीय ने कहा. भाजपा स्थापना दिवस निमित्त भाजपा नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को शुभकामनाएं दी गई. इस समय राजेश जगताप, मंदार नानोटी, अलका सप्रे, सविता भागवत, रावसाहेब देशमुख, जयंत जोशी, सचिन बारड, प्रफ्फुल गांधी, नरेंद्र मानेकर, विवेक पांडे, रामराव देशमुख, पवन छांगाणी, राजू मालथाने, गणेश गुप्ता, दिलीप अकोटकर, बंडू विघे, रमेश मोहले प्रमुखता से उपस्थित थे.