सिंधु नगर से निकलेगी आज शाम भव्य शोभायात्रा

विभिन्न झांकियों रहेगी शामिल

पत्रवार्ता में आयोजकों ने दी जानकारी
अमरावती/दि.09 – आज 9 अप्रेल मंगलवार की शाम भगवान झुलेलाल जयंती निमित्त सिंधु नगर मैदान से बहिराणों साहिब शोभायात्रा का आयोजन किया गया. यह शोभायात्रा परिसर का भ्रमण करती हुई शिवमंदिर में समाप्त हुई. शोभायात्रा में शामिल विभिन्न तरह की मनमोहक व आकर्षक झांकियों ने नागरिकों का मन मोहा. इस आशय की जानकारी जय झुलेलाल जयंती उत्सव समिती के सदस्यों ने आज एक पत्रवार्ता में दी.
पत्रवार्ता में बताया गया कि भगवान झुलेलाल जयंती अवसर पर निकली शोभायात्रा का प्रारंभ सिंधु नगर मैदान में आरती व पुजन किया जाएगा . यह शोभायात्रा सिंधु नगर से निकलकर शिवकृपा कॉलोनी, नाशिकर प्लाट से होते हुए कंवर नगर चौक पर पहुंचेगी. जिसका समापन शिवमंदिर में होगा. शोभायात्रा में विभिन्न तरह की झांकिया रहेगी. शोभायात्रा में शामिल महिलाओं के लिए गाडी की व्यवस्था की जाएगी. शोभायात्रा में 511 बहिराणा साहेब लेकर चलने का लक्ष्य आयोजकों व्दारा बताया गया. शोभायात्रा को समाजबंधुओं व्दारा विशेष सहयोग दिया गया है. पत्रवार्ता में जानकारी देते समय संतोष सबलानी, प्रेमचंद कुकरेजा, मनोहर झांबानी, विशाल रामानी, ओम खेमचंदानी, मयूर झांबानी, मनीष झाबांनी, मयुर ठाकुर, विक्की बुधलानी, जिम्मी केवलरामानी, गिरीश हरवानी, विक्की खत्री, आशिष बत्रा, मनोहर बजाज, राजेश बजाज, दिपेश फेरवानी, योगेश शादी, विनोद कुकरेजा आदि उपस्थित थे.

Back to top button