एड. देशपांडे को जन्मदिवस पर जिले की गणमान्य ने दी बधाई और शुभकामनाएं
अमरावती/दि.15 – शहर के प्रसिद्ध कानूनविद औरसामाजिक कार्यकर्ता, अनेक संस्थाओं से सीधा संपर्क रखने वाले एड. प्रशांत विजयराव देशपांडे के जन्मदिवस पर जिले के कई गणमान्य नेताओं, विविध क्षेत्र के मान्यवरों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उनमें पूर्व महापौर संजय नरवणे, सुनील काले, जयंत डेहनकर, सचिन रासने, निवेदिता चौधरी, राजेश साहू पड्डा, रंगनाथ चांडक, विश्व हिंदू परिषद के अनिल साहू, रामनवमी शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष रोहित देशमुख, बंटी पारवानी, विनोद वैद्य, शरद अग्रवाल, यश खोडके, कर्नलसिंह राहल, विवेक कलोती, सुरेंद्र बुरंगे, सतीश करेसिया, लखन राज, युवा स्वाभिमान के नितिन बोरेकर, एड. दीप मिश्रा, इंजि. मिलिंद कहाले, उद्यमी कमलेश डागा, परेश राजा आदि का समावेश रहा.