पीएचडी उपाधि प्राप्त रेणू तडोकार का सत्कार

अमरावती/दि.19-कांग्रेस नगर निवासी तथा विगत 10 वर्षों से विनायक विधि महाविद्यालय व शिवाजी विधि महाविद्यालय में प्राध्यापक के रूप में कार्यरत तथा एलएलएम परीक्षा में तीन सुवर्णपदक प्राप्त प्रा. एड. डॉ. रेणू तडोकार को हाल ही में संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की ओर से आचार्य पदवी प्राप्त हुई. इस उपलब्धि पर राजकमल चौक में डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडली की ओर से उनका सत्कार किया गया.
डॉ. गोविंद कासद मित्र मंडल, अहिल्या महिला परिषद व संवाद योग वर्ग के संयुक्त तत्वावधान में मित्रमंडली के आदर्श शिक्षक सुरेश कस्तुरकर व अहिल्या महिला अध्यक्ष विनिता गादे के हाथों उनका सत्कार किया गया. सत्कार कार्यक्रम में अहिल्या महिला सचिव नीता टेकाडे, वंदना व प्राजक्ता डांगे, श्वेता फुटाणे, डॉ. गोविंद कासट, दीपक दारव्हेकर, नवलकिशोर मालपाणी, शाकीर नायक, राजेंद्र जोशी, विवेक सुधीर, यश सहस्त्रबुद्ध, प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई, जीवन गोरे, चारुदत्त चौधरी, सतीश वडनेरकर, राजेंद्र पचगाडे, अविनाश राजगुरे, अनिल वानखडे, शारदा व शंकर ढवले आदि उपस्थित थे. संचालन व आभार प्रदर्शन डॉ.राजू डांगे ने किया.





