भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा के प्रचार हेतु सभा
अमरावती/दि.23– स्थानीय सायंस्कोर मैदान पर कल महायुति की ओर से भाजपा प्रत्याशी रहने वाली नवनीत राणा के प्रचार हेतु केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सभा होने वाली है. जिसके लिए सायंस्कोर मैदान पर विशालकाय पंडाल बनाने का काम इस समय अपने अंतिम चरण में है तथा पंडाल के भीतर तमाम आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही है.






