कार का पीछा कर लूटपाट का प्रयास
6 दुपहिया चालकों के खिलाफ मामला दर्ज

* पथ्रोट पुलिस थाना क्षेत्र की घटना
अमरावती/दि.25– परतवाडा से अकोला जाने हेतु निकले एक दम्पति की कार का पीछा करने के साथ ही 6 दुपहिया वाहनों पर सवार अज्ञात युवकों ने कमर के बेल्ट से कार के कांच पर वार करते हुए कांच फोडने का प्रयास किया, ताकि उक्त दम्पति की कार को रुकवाते हुए उनके साथ लूटपाट की जा सके. इस घटना से घबराये दम्पति ने तुरंत ही पुलिस से संपर्क करते हुए सहायता मांगी. जिसके बाद पथ्रोट पुलिस द्वारा दी गई सुरक्षा के बीच इस दम्पति को दर्यापुर तक पहुंचाया गया. यह घटना 23 अप्रैल की रात 11.30 बजे के आसपास पथ्रोट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित हुई.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक अंकुश मोरे नामक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ अपनी कार क्रमांक एमएच-27/ई-2187 के जरिए 23 अप्रैल की रात परतवाडा से अकोला जाने के लिए निकले. महामार्ग पर एक गांव के पास से 6 दुपहिया वाहन उनकी कार के पीछे चलनी शुरु हुई और कुछ दूरी के बाद तीन दुपहिया वाहनों ने उनकी कार को ओवरटेक कर लिया और तीन दुपहिया वाहन पहले ही तरह पीछे-पीछे ही चल रहे थे. शुरुआत में अंकुश मोरे ने इस बात की ओर ध्यान नहीं दिया. लेकिन कुछ ही देर के भीतर दुपहिया वाहनों पर सवार युवकों में से एक युवक ने अपनी कमर का बेल्ट निकालकर उसकी बक्कल से कार के दरवाजे पर लगे कांच पर प्रहार करना शुरु कर दिया. इस घटना से घबराएं पति-पत्नी ने पथ्रोट स्थित एक रसवंती पर अपनी कार को रुकवाया और रसवंती के संचालक को पूरी आपबीती बताई. जिसने मामले की गंभीरता को समझते हुए इसकी जानकारी पथ्रोट पुलिस थाने को दी. पश्चात पथ्रोट पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक गणेश मोरे तथा कर्मचारी प्रशांत ताते व उमेश उघडे ने उक्त रसवंती पर पहुंचकर वहां खडे मोरे दम्पति से आस्थापूर्वक पूछताछ की और फिर उन्हें पुलिस सुरक्षा मुहय्या कराते हुए दर्यापुर तक ले जाकर छोडा.