बीमारी की हालात में 100 साल की नूर बी ने डाला वोट

अमरावती/ दि. 27– स्थानीय ताज नगर नंबर 2 निवासी 100 वर्षीय नूर बी रशीद खां सौदागर ने पठान चौक स्थित असोसिएशन स्कूूल में स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मत अधिकार का प्रयोग किया. अमरावती संसदीय क्षेत्र में वोट डालने वाली यह भी सबसे अधिक आयु वाली बुजुर्ग मतदाता है.
कल लोकसभा चुनाव शुरू थे. इसी बीच नूर बी का मतदान को लेकर जबर्दस्त उत्साह दिखाई दे रहा था.

 

Back to top button