महाप्रभुजी का प्रागट्य दिन, सुंदर प्रभात फेरी
अमरावती/दि.04- श्रीमद् वल्लभाचार्यजी महाप्रभुजी के 547 वें प्रागट्य महोत्सव में शनिवार सुबह गोवर्धननाथ हवेली सत्संग मंडल द्वारा सुंदर प्रभात फेरी निकाली गई. जिसमें उत्साह से सहभागी वैष्णवजन. रॉयली प्लॉट से शाम को भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही है.