लहानुजी महाराज के जयघोष से गूंजा धामणगांव

मोर्शी/दि. 7– श्री संत साई अन्नपूर्णा माता संस्थान धामणगांव काटपुर में संत लहानुजी महाराज की जयंती उपलक्ष्य में निकाली गई शोभायात्रा से संपूर्ण गांव में धूमधाम रही.
जयंती महोत्सव उपलक्ष्य 28 अप्रैल से 5 मई दौरान गजानन महाराज कोल्हे शेडगांवकर की मधुरवाणी में भागवत कथा का आयोजन किया गया. गजानन राउत के हस्ते कलश स्थापना की गई. रविवार को निकाली गई शोभायात्रा का गांव के लोगों ने स्वागत किया. जगह – जगह सडा डालकर रंगोली निकाली गई. मार्ग सुशोभित किया गया. वारकरी दिंडी, ताल, मृंदग, संत मंडली शोभायात्रा में सहभागी होने से संतो की नगरी का आभास हुआ. उसी प्रकार महाप्रसाद का हजारों भाविकों ने लाभ उठाया. प्रफुल्ल भोजने, विठ्ठल वंजारी, उषा वंजारी,चंद्रकाल फंदे, अशोक देशमुख, जगदीश जायस्वाल सहित मान्यवरों ने लहानुजी महाराज के दर्शन किए.

Back to top button