गाडगे नगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत चली अतिक्रमण कार्यवाही
अमरावती/दि.09– गाडगे नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक हेमंत गिरमे के आदेश पर बुधवार 8 मई को सहाय्यक पुलिस निरीक्षक प्रमोद सालुंखे अतिक्रमण पथक प्रमुख योगेश कोल्हे, श्याम चावरे, निरीक्षक अन्सार अहमद के मार्गदर्शन में पंचवटी चौक बाबा कॉर्नर, गाडगेबाबा मंदिर के सामने चौपाटी में अतिक्रमण निर्मूलन की कारवाई की गई तथा 5 ट्रक साहित्य जप्त किया गया. इस कार्यवाही में अतिक्रमण विभाग व पुलिस विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे.






