बेमौसम बारिश से नुकसान की क्षतिपूर्ति दें
युवा स्वाभिमान की कलेक्ट्रेट पर धडक

* किसानों को 10-10 लाख की सहायता देने की मांग
अमरावती/दि.16– जिले में 10 से 14 मई दौरान हुई बेमौसम बारिश के कारण हुए नुकसान और काल का ग्रास बने पशुधन की क्षतिपूर्ति देने की मांग करते हुए युवा स्वाभिमान ने आज दोपहर जिलाधीश को निवेदन दिया. किसानों को 10-10 लाख रुपए सहायता देने की मांग उन्होंने उठाई.
निवेदन में कहा गया कि, लहरी बरसात की वजह से अचलपुर, धामणगांव, चांदुर बाजार, चांदुर रेलवे, धारणी, दर्यापुर, तिवसा, चिखलदरा, नांदगांव खंडेश्वर, वरुड, मोर्शी, अंजनगांव सुर्जी में अनेक भागों में फसल, खेतीबाडी के साथ-साथ बिजली गिरने से मवेशियों की मृत्यु हुई है. ज्वार, प्याज, तील, संतरा का काफी नुकसान हुआ है. घरों की छत उडने से भी लोग परेशान है. अत: 10-10 लाख रुपए अनुदान देने की मांग युवा स्वाभिमान ने उठाई. निवेदन देते समय जिलाध्यक्ष अजय देशमुख, महिला अध्यक्ष ज्योति सैरिसे, भातकुली अध्यक्ष मंगेश पाटिल इंगोले, अमरावती अध्यक्ष अजय घुले, अंजनगांव सुर्जी अध्यक्ष विठ्ठल ढोले, दर्यापुर अध्यक्ष अमोल कोरडे, राजेश वर्मा, दुर्योधन जावरकर, पवन बयस, रविंद्र गवई, पवन भोजने, प्रदीप अलोने, चित्रा घोगे, शरयू गावंडे, माया धवने, शीला अवसरमोल, लीला डिके, दीपाली धरमठोक, शोभा गवली, वर्षा जायस्वाल, उमेश ढोणे, मंगेश कोकाटे, अविनाश काले उपस्थित थे.





