समाज के लिए घातक है पब, तुरंत हों बंद
शिंदे सेना पदाधिकारी वसीम शेख ने उठाई मांग

अमरावती/दि.17– परमीट रुप का लाईसेंस लेकर खोले गये पब में जिस तरह की गतिविधियां चलती है, उसे युवा पीढी के साथ-साथ समाज के लिए भी घातक कहा जा सकता है. पब संस्कृति की वजह से हमारे नौजवान गलत रास्ते पर चल रहे है और नशे के आदि भी हो रहे है. साथ ही गलत बातों को भी बढावा मिल रहा है. ऐसे में सभी पब को तुरंत बंद कराया जाना बेहद जरुरी है. इस आशय की मांग शिंदे गुट वाली शिवसेना के अल्पसंख्यक सेल प्रदेश उपाध्यक्ष वसीम शेख द्वारा उठाई गई है.
जहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में वसीम शेख ने कहा कि, विगत कई दिनों से अमरावती शहर के आम नागरकों द्वारा अपने बच्चों के भविष्य की फिक्र करते हुए शहर में चलने वाले पब को बंद कराये जाने की मांग उठाई जा रही है. जिसे स्थानीय प्रशासन ने गंभीरता से लेना चाहिए. तथा जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए शहर में चलने वाले सभी पब को तुरंत बंद कराना चाहिए.