गोपाल नगर में युवक ने लगाई फांसी

अमरावती/दि.17– गोपालनगर भटवाडी में गुरूवार शाम 6 बजे 28 साल के युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उसका नाम प्रतीक मनोहर भाकरे है. राजापेठ पुलिस ने स्वप्निल बोरकर की शिकायत पर मर्ग दाखिल किया है. शिकायत में बताया गया कि प्रतीक को शराब की लत थी. उसका विवाह नहीं हुआ था. कामकाज भी ठीक नहीं चल रहा था. इसीलिए शायद उसने आत्मघाती कदम उठाया.