योगी आदित्यनाथ ने दिया जाजोदिया के नारे को प्रतिसाद

अमरावती/दि.22- अमरावती जिला भाजपा ग्रामीण के कोषाध्यक्ष मोहन जाजोदिया लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के प्रचार दौरान सांसद अनिल बोंडे के संग धुले निर्वाचन क्षेत्र में आयोजित यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रचार सभा में सहभागी हुए. योगी आदित्यनाथ ने जाजोदिया के नारे को भगवा दुपटटा लहराकर समर्थन किया.