आठवले का गणित 35-40 सीटों का
महायुति से अलग आंकलन

दिल्ली/ दि. 23- केंद्रीय मंत्री और रिपा नेता रामदास आठवले ने महाराष्ट्र में लोकसभा की 35- 40 सीटों पर महायुति के प्रत्याशियों की विजय की संभावना व्यक्त की है. स्पष्ट है कि आठवले का आंकलन अलग है. महायुति के अन्य लीडर 45 सीटों का दावा कर रहे हैं. आठवले ने ेकहा कि उध्दव ठाकरे भाजपा का साथ छोडकर न जाते तो आज शिवसेना में फूट नहीं पडती.