मास्क का उपयोग नहीं करनेवालों के खिलाफ कार्रवाईयां
बीते दो दिनों में १०० से अधिक लोगों पर कार्रवाई

अमरावती/दि.२३– कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाययोजनाओं के लिए तैयार की गई गाईडलाईन का पालन नहीं करनेवाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने दंडात्मक कार्रवाईयां करना शुरू कर दिया है. बीते दो दिनों में १०० से अधिक नागरिकों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. यातायात पुलिस विभाग की टीम ने मास्क का उपयोग नहीं करनेवाले लोगों के खिलाफ वेस्ट जोन में ७४, ईस्ट जोन में ३४ कुल १०८ केसेस किए और गैरजिम्मेदार नागरिकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की.
मास्क, सोशल डिस्टेंस, स्वच्छता आदि दक्षता उपायों का अवलंब नहीं करनेवाले और अन्य की जान खतरे में डालने वाले गैरजिम्मेदार नागरिकों पर कार्रवाई करने के निर्देश पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने इससे पूर्व दिए थे. इसके बाद जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शैलेश नवाल ने पुलिस प्रशासन को कार्रवाई करने के निर्देश दिए.





