अनवर उर्दू हाईस्कूल का नतीजा 97.72 फीसद

अमरावती/दि.28 – समिपस्थ माना स्थित अनवर उर्दू हाईस्कूल के 44 विद्यार्थियों ने मार्च 2024 में कक्षा 10 वीं की परीक्षा दी थी. जिसमें से 43 विद्यार्थियों ने शानदार अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की और शाला का परीक्षा परिणाम 97.72 फीसद रहा. इसके साथ ही अनवर उर्दू हाईस्कूल ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपनी सफलता की परंपरा को कायम रखा.
अनवर उर्दू हाईस्कूल की अशना फातेमा इकबालोद्दीन तथा फातेमा जोहरा इस्तीयाक अहमद ने 95.20 फीसद अंक प्राप्त करते हुए अपनी शाला में पहला स्थान प्राप्त किया है. इसी तरह जिकरा यमिन मोहम्मद अशफाक ने 92.20 फीसद अंक प्राप्त करते हुए द्वितीय क्रमांक और मनतशा कौसर शेख सलीम ने 89.60 फीसद अंक प्राप्त करते हुए तृतीय क्रमांक प्राप्त किया है.
इन सभी कामयाब छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय उर्दू एज्यूकेशन सोसायटी (माना) के अध्यक्ष अलहाज सैय्यद मुजम्मिल हुसैन तथा शाला के प्राचार्य सैय्यद वासिक हुसैन एवं सभी विषय शिक्षकों को दिया है. साथ ही संस्थाध्यक्ष व पदाधिकारियों एवं शाला के प्राचार्य तथा शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने सभी कामयाब विद्यार्थियों को उनके उज्वल भविष्य हेतु अपनी शुभकामनाएं दी है.





