कोहला जटेश्वर के मोबाईल टॉवर का काम बंद करें
ग्रामवासियों का जिलाधिकारी को ज्ञापन

अमरावती/दि.29– नांदगांव खंडेश्वर तहसील के कोहला जटेश्वर गांव से सटकर सुनील लवंगे के खेत के मोबाईल टॉवर का काम बंद करने की मांग को लेकर ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी सौरभ कटियार को ज्ञापन सौंपा.
मोबाईल टॉवर गांव से सटकर खडा होता रहने से मोबाईल के रेडिएशन का ग्रामवासियों के शरीर पर खतरनाक परिणाम होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. इससे कैंसर, सिरदर्द, हृदयरोग, दिव्यांगता, प्रजनन क्षमता कम होना आदि परिणाम मनुष्य के शरीर पर होते रहने से मोबाईल का टॉवर गांव की सीमा से एक हजार मीटर दूरी पर खडा करने की मांग ज्ञापन में ग्रामवासियों ने की है. ज्ञापन सौंपनेवालो में विशाल ब्राह्मने, महेंद्र ब्राह्मने, ताराबाई राठोड, विनोद वाघमारे, नीतेश सावरकर, मीना शेवडे, प्रमोद सोनवणे, कृष्णा वाघमारे, अक्षय वाघमारे, कैलास राठोड, संजू चरपे, शिवदास बनवते, नीलेश बनोटी, शारदा राठोड का समावेश था.