लूटपाट प्रकरण का आरोपी दो घंटे में धरा गया
क्राइम ब्रांच के दल की कार्रवाई

अमरावती/दि.10– शहर के साईनगर परिसर के श्रीविहार कॉलोनी निवासी आशीष रामदास माहुलकर नामक युवक के पिता रामदास माहुलकर को दिनदहाडे लूटनेवाले लूटेरे को क्राइम ब्रांच के दल ने गिरफ्तार कर लूटे हुए माल सहित कुल 1 लाख 68 हजार रुपए का माल जब्त करने में सफळता पाई है.
जानकारी के मुताबिक शनिवार 8 जून को अपरान्ह 4.45 बजे के दौरान रामदास माहुलकर पैदल घर आ रहे थे तब घर से कुछ ही दूरी पर माटर साइकिल पर सवार युवक ने उनके पास आकर गले से 30 ग्राम की सोने की चैन झपट ली थी और पलायन कर गया था. सोने की चैन की कींमत 1 लाख 53 हजार रुपए थी. शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने धारा 392 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. इस प्रकरण में क्राइम ब्रांच युनिट-2 के निरीक्षक राहुल आठवले के नेतृत्व वाला दल भी जांच में जुट गया था. घटना के कुछ ही देर बाद इस दल को मिली जानकारी के आधार पर टांगापडाव चौक से संदिग्ध अवस्था में घूम रहे अलकरीम नगर निवासी शेख जाहेद उर्फ हाफीज शेख हारुन नामक युवक को कब्जे में लेकर कडी पूछताछ की तब उसने लूटपाट की कबूली दी. पुलिस ने उसके पास से 30 ग्राम की सोने की चैन और घटना में इस्तेमाल दुपहिया सहित कुल 1 लाख 68 हजार रुपए का माल जब्त कर लिया. आरोपी को राजापेठ पुलिस के हवाले कर दिया गया है. यह कार्रवाई निरीक्षक राहुल आठवले, सहायक निरीक्षक संजय वानखडे, सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र काले, जावेद अहमद, गजानन ढेवले, दीपक सुंदरकर, संग्राम भोजने, मंगेश शिंदे, नईम बेग, चंद्रशेखर रामटेके, चेतन कराडे, योगेश पवार, नीलेश वंजारी, सागर ठाकरे के दल ने की.मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.