राकांपा सम्मेलन में भाग लेने पदाधिकारी रवाना
सांसद अमर काले का नेतृत्व

अमरावती/दि.10– राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस उपलक्ष शरद पवार गुट व्दारा आज अहिल्या देवी नगर में आयोजित सम्मेलन में सहभागी होने अमरावती जिले से भी सैकडों कार्यकर्ता युवक अध्यक्ष विनेश आडतिया के नेतृत्व में और वर्धा के नवनिर्वाचित सांसद अमर काले के नेतृत्व में रवाना हुए हैं. उनमें अरबाज पठान, निखिल भोजे, गौरव वटाणे, गौरव कडू, मनीष मिश्रा, धीरज यादव , एड. धनंजय तोटे आदि अनेक कार्यकर्ता समृध्दी हाईवे से नगर के लिए रवाना हुए है. शाम 5 बजे न्यूज आर्टस कॉमर्स कॉलेज के प्रांगण में राकांपा शरद पवार गट का वर्धापन दिन का सम्मेलन आयोजित किया गया है. जिसमें प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील प्रमुखता से मार्गदर्शन करेगें.