बुआई करते समय जनूना में गाज गिरने से किसान की मौत

यवतमाल/दि.18– जिले के पुसद तहसील में आनेवाले जनूना ग्राम में बुआई करते समय गाज गिरने से संतोष वालसे नामक किसान की मृत्यु हो गई. यह घटना शनिवार 15 जून को घटित हुई. विधायक इंद्रनिल नाईक ने सोमवार 17 जून को मृत किसान के परिवार से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी.
नैसर्गिक आपदा के कारण किसानों की होती मृत्यु दिल को वेदना पहुंचाने और अस्वस्थ करनेवाली रहने की भावना विधायक इंद्रनिल नाईक ने बोलकर दिखाई. संतोष वालसे के परिवार को राज्य सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता तत्काल दिलवाने के लिए तहसीलदार से विधायक महोदय ने संवाद किया. इस अवसर पर बाबूसिंग आडे, मोहन पवार, शालिक हगवणे, बादल राठोड, गणेश दिंडे, उल्हास चव्हाण, उपसरपंच शरद म्हस्के व ग्रामवासी उपस्थित थे. संबंधित किसान के यहां विधायक नीलय नाईक और सांसद संजय देशमुख ने भी भेंट देकर उन्हें सांत्वना दी.





