सर्वांगीण विकास की ओर पहला बडा कदम

अमरावती/दि.21-स्थानीय हरिओम कॉलोनी एकविरा नगर में रेनबो लिटिल ब्लॉसम स्कूल का सत्र 2024 – 25 का विधिवत शुभारंभ होने जा रहा है. रेनबो लिटिल ब्लॉसम प्रि -प्रायमरी स्कूल में प्लेग्रुप, नर्सरी,केजी 1, केजी 2 एवम् डे-केयर की सुविधा दी जाएगी. इस प्री प्राइमरी स्कूल का उद्घाटन रविवार 23 जून को शाम 5 बजे प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित केसरबाई लाहोटी महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ.विजय भांगड़िया और गुलाबचंद काकानी इनके करकमलों द्वारा होगा. स्कूल की विशेष उपलब्धियों में एक्टिविटी आधारित शिक्षा, मस्ती के साथ शिक्षा प्रशिक्षित और योग्य शिक्षिका,व्यक्तिगत ध्यान,सीसीटीवी निगरानी और सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण मिलेगा. और यहां पर 2 साल से 6 साल तक के बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा का प्राधान्य दिया जाता है. स्कूल के विधिवत शुभारंभ अवसर पर उपस्थित रहने का आग्रह स्कूल के मार्गदर्शक विजय काकानी एवं ममता काकानी, कांतादेवी काकानी, सौरभ, साक्षी, वैष्णवी एवं समस्त काकानी परिवार द्वारा किया गया है.

Back to top button