राहुल गांधी रविवार को आषाढी वारी में

पुणे/दि.12– लोकसभा के विपक्ष नेता राहुल गांधी रविवार 14 जुलाई को आषाढी वारी में शामिल होनेवाले हैं, ऐसी जानकारी सूत्रों ने दी. ‘एक दिन वारी का अनुभव लें’ इस उपक्रम के तहत वे संत ज्ञानेश्वर महाराज और संत तुकाराम महाराज के पालकी समारोह में शामिल होनेवाले है. भारत जोडो यात्रा के समय कांग्रेस के नेता और लोकसभा के विपक्ष नेता राहुल गांधी ने देशभर दौरा किया था. इस बार पंढरपुर की वारी का अनुभव वे लेनेवाले है. इस निमित्त व हजारों वारकरी और आम जनता तक पहुंचने का मौका मिलेगा.

Back to top button