जिलाधिकारी व मनपा आयुक्त ने किया लाडली बहन मदद केंद्र का निरीक्षण

अमरावती महानगरपालिका अंतर्गत मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना चलाई जा रही है. इस उद्देश्य से प्रभागनिहाय 22 सहायता केंद्र शुरू हुए है. जिसका निरीक्षण आज दोपहर को जिलाधिकारी सौरभ कटियार व मनपा के नवनियुक्त आयुक्त सचिन कलंत्रे ने किया तथा यहां तैनात कर्मचारियों से व यहां आने वाली महिलाओं से संवाद साधा.





