सहायता कक्ष से एक हजार से अधिक लाडली बहनों ने मांगी सहायता
सुबह 6 बजे से मध्यरात्रि तक आते रहे फोन

अमरावती/दि.22-मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना के तहत महिलाओं की अलग- अलग समस्याएं हल करने के लिए उन्हें मदद करनी चाहिए और उन्हें आवेदन करते समय कोई भी समस्या निर्माण हुई तो उसका निवारण होना चाहिए. इस उद्देश्य से अमरावती के महिला बाल विकास भवन में जिला परिषद मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजिता मोहपात्रा की सूचना पर मदद कक्ष और सातों दिन चौबीस घंटे 8432520301 इस नंबर की हेल्पलाइन शुरू की . इस कक्ष में अब तक एक हजार लाडली बहनों ने फोन कर अपनी अलग- अलग समस्याओं का निवारण किया. ऐसा डॉ. कैलाश घोडके मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया.
मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना यह सरकार की महत्वकांक्षी योजना है. इसके द्बारा लाभार्थी महिलाओं को हर माल 1500 रूपए दिए जाएंगे. इसके लिए जिले में युध्दस्तर पर काम शुरू है. आंगनवाडी सेविका , बचत गटों की महिला इस तरह अलग- अलग 15 नारी शक्तिदूत द्बारा यह काम शुरू है. जिले में अब तक 2 लाख 41 हजार लाडली बहनों ने अपना पंजीयन किया है. जिन्हें समस्या आती है वह हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर अपनी समस्या हल कर अंगणवाडी सेविका के पास नाम पंजीयन करते है. महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षिका मदद कक्ष में सुबह 6 से शाम 6 बजे तक 12 घंटे बैठती है. शेष समय में फोन द्बारा 24 घंटे सेवा दे रही है. ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को समझेगा और उन्हें मदद होगी. इस भाषा में पर्यवेक्षिका की ओर से उन्हें मार्गदर्शन किया जाता है. जिससे फोन करनेवाली महिलाओं का समाधान हुआ है.
तहसील निहाय लाभार्थी व प्राप्त आवेदन
तहसील लाभार्थी प्राप्त आवेदन
अमरावती 25841 19372
भातकुली 9115 15177
तिवसा 17846 11756
अचलपुर 40806 26095
अंजनगांव 18513 6303
दर्यापुर 33800 13904
चांदुर बाजार 27363 15171
चांदुर रेलवे 10130 10367
धामणगांव 20163 9365
नांदगांव खंडे 19180 17020
वरूड 29729 13478
मोर्शी 27363 13477
चिखलदरा 26393 10470
धारणी 40513 14980
नागरी भाग 93094 44540
कुल 437385 241475