संदिग्ध निकला कुख्यात चोर
पुलिस ने आरोपी के पास से बरामद किए नकद 1.70 लाख रुपए

अमरावती/दि.27– दर्यापुर शहर में पिछले कुछ माह से चोरी का प्रमाण बढने से पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद के आदेश पर रात की गश्त बढाई गई है. गुरुवार की देर रात पुलिस ने एक संदिग्ध को कब्जे में लेकर उससे कडी पूछताछ की तब वह कुख्यात चोर निकला. उसके पास से 1 लाख 70 हजार 100 रुपए नकद बरामद हुए है.
जानकारी के मुताबिक 25 जुलाई को दर्यापुर पुलिस रात को गश्त पर थी तब बसस्थानक परिसर में उन्हें एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अकोट के गवलीपुरा निवासी अजय नागोराव वैद्य बताया. शुरुआत में उसने टालमटोल जवाब दिए. लेकिन उसकी तलाशी लेने पर आरोपी की जेब से 1 लाख 70 हजार 100 रुपए बरामद हुए. उसने परिसर से ही चोरी करने की कबूली दी. पुलिस ने आरोपी अजय वैद्य के खिलाफ धारा 334 (1), 305 (अ) के तहत मामला दर्ज किया है. यह कार्रवाई थानेदार सुनील वानखडे के नेतृत्व में अनिल शुक्ला, प्रकाश निशाने, सुनील कांबले और रविंद्र धानोरकर ने की.