अब आव्हाड की गाडी पर हल्ला
बचे बाल-बाल

* छत्रपति स्वराज्य संगठन पर आरोप
मुंबई/दि.1 – राकांपा शरद पवार गट के विधायक जीतेंद्र आव्हाड की चलती गाडी पर 3 अज्ञात लोगों ने डंडे और रॉड से हमला किया. इस घटना में आव्हाड बाल-बाल बच जाने का समाचार है. यह हमला स्वराज्य संगठन के पदाधिकारियों द्वारा किये जाने का आरोप आव्हाड समर्थकों ने किया है. हमले की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी आयी है. पुलिस ने आव्हाड की सुरक्षा बढा दी. मुंबई के पी. डिमिलो रोड पर यह घटना होने की जानकारी देते हुए बताया गया कि, सिग्नल पर गाडी रुकते ही आव्हाड की थार जीप पर हमला किया गया. सुरक्षा रक्षक आते तब तक हमलावर भाग गये.